अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा 80 महिलाओं को किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा 80 महिलाओं को किया सम्मानित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।क्षेत्र के गांव खट्टा प्रह्लादपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चौधरी हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ महिलाओं के सम्मान हेतु किया गया समारोह का आयोजन। कार्यक्रम में आई 80 महिलाओं का स्वागत पहले फूलमालाओं के द्वारा किया गया तथा बाद में शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज ग्वालीखेडा बागपत के प्राचार्य तथा शिक्षारत्न से सम्मानित डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मा सत्तार अहमद, राकेश जैन, हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष आकाश त्यागी आदि मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम के संयोजक एड रणबीर चौधरी खट्टा ने सभी अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि ,बेटियों को समानता का अधिकार मिले, उनकी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा की जाये ,तभी महिला दिवस मनाना सार्थक है। उन्होने कहा कि, बेटियां आज बेटों से किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलकराम भगत जी ने की व संचालन टीना चौधरी ने किया।कैप्टन जयद्रथ, अशोक, राजेश, आकाश, विकास, कामेश, मयंक आदि उपस्थित रहे।