सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पडा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पडा महंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

रमेश बाजपेई 

महाराजगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिवस एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मऊ बाजार निवासी जुबैर अहमद उर्फ जुनैद सिद्दीकी के रूप में हुई है। वह अकबर अली का पुत्र है।कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो जांच में मामला सत्य पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग बिना वजह अभद्र टिप्पणी कर वाहवाही लूटने के चक्कर में जेल जा रहे हैं। पुलिस पहले भी कई ऐसे लोगों को जेल भेज चुकी है। फिर भी लोग अभद्र टिप्पणी करने से नहीं रुक रहे हैं। लोगों की मांग है कि ऐसे लोगों पर और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।गिरफ्तारी में उप निरीक्षक रोहित कुमार और आरक्षी पिंटू की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।