एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली जाते समय प्रभारी मंत्री का बछरावां में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत।

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। अपने एक दिवसीय दौरे पर जिला कार्यालय अटल भवन रायबरेली बजट से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जाते समय प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान (खादी, ग्रामोद्योग, रेशम, वस्त्र मंत्री) का कस्बे के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगर पंचायत कार्यालय में पूर्व विधायक रामलाल अकेला की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कार्यालय के सभागार में बैठकर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से वार्ता भी की और आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज में आयोजित दिव्य एवं भव्य महाकुंभ संपन्न कराने के लिए नगर पंचायत के समस्त अधिकारियों, पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस मौके पर नगर पंचायतअधिशासी अधिकारी रामआशीष वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा, राजकुमार गुप्ता, सुरेंद्र बहादुर सिंह, नितिन मोहन पटेल, ब्लॉक प्रमुख अमन दऊवा सहित नगर पंचायत के कर्मचारी, भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।