बर्थडे पार्टी मे हुई फायरिंग की घटना में नगर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट
हाथरस। अवगत कराना है कि दिनांक 28 फरवरी को नरेंद्र कुमार द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी गई थी कि रात्रि करीब 9:30 बजे रात में पडोस के आरोपी प्रदुमन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा के घर पर जन्मदिन पार्टी चल रही थी । जहां पर उसके अन्य साथी मौजूद थे। जिनमे पार्टी के बाद कहासुनी हो गयी थी । वादी के भाई द्वारा उनको गाली गलौज देने से मना किया तो उक्त व्यक्तियों द्वारा वादी के भाई के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया था जिससे वह घायल हो गया । जिसके संबंध में कोतवाली नगर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । घटना से सम्बन्धित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त प्रदुमन शर्मा को तरफरा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तारी के संबंध में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस ने प्रदुमन शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी तरफरा रोड शिव कॉलोनी कोतवाली नगर जनपद हाथरस के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।