समाजसेवी रामकिशन शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में जुटे समाज व राजनीतिक दलों के नेता

संवाददाता मो जावेद
छपरौली। क्षेत्र के ग्राम काकोर में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव शर्मा के चाचा रामकिशन शर्मा के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाज व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के नेताओं ने उपस्थित होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की !
इस अवसर पर रामकिशन शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र प्रवीण शर्मा को देशखाप चौधरी आदित्य भारद्वाज ,चौबीसी थम्बा चौधरी अनिल शर्मा एवं गणमान्य व्यक्तियों ने पगड़ी पहना कर परिवार एवं समाज की जिम्मेदारी सौंपी ! रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने पं रामकिशन शर्मा को गांव से लेकर समाज के हर वर्ग की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई। इस मौके पर मनोज शर्मा अध्यक्ष बाछोड़, सेवाराम शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य ,धर्मेंद्र सिंह चेयरमैन छपरौली ,बालकिशन शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य , पुरुषोतम शर्मा पूर्व मैनेजर , रामकिशन शर्मा शबगा अनिरुद्ध शर्मा ठेकेदार छपरौली , चौधरी अनिल सिंह , राजपाल शर्मा, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।