गौ सेवकों ने बचाई गौवंश की जान, दीवारों के बीच दो दिन से फंसा था बछड़ा

गौ सेवकों ने बचाई गौवंश की जान, दीवारों के बीच दो दिन से फंसा था बछड़ा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दीवारों के बीच फंसे एक बछड़े को गौ सेवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बछड़ा दो दिन से भूखा-प्यासा फंसा हुआ था। उसे बाहर निकालकर चारा-पानी दिया गया, जिससे उसकी जान बच सकी।

बताया कि,स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर गोसेवक तुरंत मौके पर पहुंचे और बछड़े को सकुशल बाहर निकाला। इस अभियान में मोनू यादव, अजीत यादव, लक्की, गौरव, सचेन्द्र, शिवसरन, लक्ष्मी देवी, हीना देवी, अनिल कुमार और निशा आदि गोसेवक शामिल रहे। स्थानीय नागरिकों ने गौसेवकों की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की है।