वन नेशन, वन इलेक्शन से ही देश को मिलेगी राजनीतिक स्थिरता और तेज़ विकास: योगेश धामा

••कस्बे में आयोजित सम्मेलन में भाजपाइयो ने रखे विचार
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में आयोजित वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर सम्मेलन में वक्ताओं ने इसे देश की जरूरत बताया। कहा कि, इससे देश को राजनीतिक स्थिरता मिलेगी और विकास को गति मिलेगी।
कस्बे के इन्द्रप्रस्थ लिटिल किंगडम स्कूल में बुधवार को भाजपा के तत्वाधान में वन नेशन वन इलेक्शन सम्मेलन का आयोजन हुआ।शुभारम्भ विधायक योगेश धामा ने किया।वहीं वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, बार-बार चुनाव कराना, न केवल जनता पर आर्थिक बोझ बनता है, बल्कि इससे विकास की गति भी बाधित होती है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है । कहा कि ,लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि चुनना जनता का अधिकार है, लेकिन बार-बार चुनाव राजनीतिक अस्थिरता को जन्म देते हैं। इससे केंद्र व राज्य सरकारों की विकास योजनाओं पर असर पड़ता है और देश की जीडीपी भी प्रभावित होती है।
नगर अध्यक्ष संदीप प्रजापति की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमल खटीक, जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, कृष्णपाल चेयरमेन, रविंद्र धामा, सागर यादव, दीपक शर्मा, योगेंद्र त्यागी, मनजीत गुर्जर, सोनू यादव, संदीप वशिष्ठ, धर्म सिंह एसडीओ, कुंदन लाल, आदेश धामा, नितिन कश्यप, चन्द्रमोहन, महक सिंह, अजय, अमित, रामनिवास सैनी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।