मार्ग दुर्घटना में घायल बंदर की मौत,विधि विधान पूर्वक हुआ अंतिम संस्कार 

मार्ग दुर्घटना में घायल बंदर की मौत,विधि विधान पूर्वक हुआ अंतिम संस्कार 

रमेश बाजपेई 

शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्ग दुर्घटना में घायल बंदर की मौत होने की ख़बर मिलते ही क्षेत्र के समाजसेवी ने पहुंचकर विधि विधान पूर्वक अंतिम संस्कार कराया। मिली 

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत नेरुवा में बंदर की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। खबर मिलते हैं ग्रामीण और समाजसेवी इकट्ठा हुए। समाज सेवी राहुल शर्मा ने बंदर के शव को वन विभाग को देने के बजाय उसका विधिविधान पूर्वक अंतिम संस्कार कराया। ग्रामीण बंदर को हनुमान जी का स्वरूप मानते हुए पूजा अर्चना भी किया। पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार मृत बंदर की शव यात्रा भी निकाली गई। अर्थी को लाल रंग के कफन से ढका गया। शव यात्रा के दौरान ग्रामीण भजन कीर्तन करते रहे और शाम को बंदर की आत्मा की शांति के लिए सुंदर काण्ड का पाठ भी किया गया। रिद्धि मेडिकल स्टोर के मालिक समाजसेवी राहुल शर्मा ने बताया बंदर का अंतिम संस्कार करना एक मानवीय कर्तव्य है। वन्य पशुओं के प्रति प्रेम और धार्मिक आस्था का परिचय है।इस मौके पर देशराज दशरथ मास्टर,राकेश शर्मा, नीरज शर्मा,दिनेश शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।