चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़, दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल व दो फरार

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत। चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो गो-तस्कर ,पुलिस की गोली लगने से हुए घायल,जबकि दो गौतस्कर मौके का फायदा उठाकर हुए फरार।
बताया गया कि, गौतस्करों ने चैकिंग के दौरान दुस्साहस का परिचय दिया और पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन सजग रहते वे बाल बाल बच गये। वहीं जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें उपचार दिलाया गया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से साहिल और जुनैद घायल हो गए। ये दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे तथा पशु तस्करी के लिए जा रहे थे। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरार बदमाशों की तलाश
पुलिस ने तस्कर आसिफ और एक अज्ञात व्यक्ति, जो मौके से फरार हो गए थे, उनकी गिरफ्तारी हेतु कांबिंग पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से एक कार, दो अवैध तमंचे और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस टीम जंगलों में कॉम्बिंग कर फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।वहीं एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले गो तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार दो बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।