इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कैंडल जलाकर नम आंखों से दी श्रद्धाजंलि

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।सर्व हितकारी इंटर कॉलेज बिनौली मे गुरुवार को श्रद्धाजंलि सभा में छात्र छात्राओं ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी।
बिनौली के सर्व हितकारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अमित धामा ने कहा कि, पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अमानवीय कृत्य है।इस आतंकी हमले से हर भारतीय के दिल को गहरी चोट पहुची है। प्रधानाचार्य प्रेम चंद यादव ने कहा कि,कायरों की भांति निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाकर अपने आपको बहादुर न समझें, अगर गोलियां चलाने का इतना ही शोक है, तो बॉडर पर आकर आमने सामने की लड़ाई लड़ें।
इस दौरान शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने कैंडल जलाकर हमले में मारे गये पर्यटकों की आत्मा की शांति व उनके परिवार वालों को यह दुख सहन करने की भगवान से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी। शिक्षकों मे सलेक चंद, पूरन सिंह, नीरज कौशिक, राहुल कुमार, सर्वेश चतुर्वेदी, प्रवेश कुमार, महिपाल सिंह, योगेन्द्र शर्मा, प्रीति रत्न, सविता सिंह, अंशु शर्मा, पूजा सिंह आदि मौजूद रहे।