विहिप बजरंग ने फूंका आतंकवाद का पुतला , लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे

विहिप बजरंग ने फूंका आतंकवाद का पुतला , लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे

••आतंकियों को ऐसी सजा दें, जिसे उनकी सात पीढियां याद रखे : डॉ यशपाल शास्त्री

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। नगर के राष्ट्र वंदना चौक पर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नितिन गोस्वामी जिला मंत्री के नेतृत्व में पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के पुतले का दहन किया।जिलाध्यक्ष डॉ यशपाल शास्त्री ने कहा कि, कश्मीर के पहलगाम पर्यटन स्थल पर हिन्दू पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय हैं। 

उन्होंने सवाल दागा कि, क्या कारण हैं, जहां भी भाजपा की सरकार नहीं हैं, वहां हिन्दुओं को चिन्हित कर उनकी निर्मम हत्या कर दी जाती हैं। कश्मीर में हिन्दू पर्यटकों से कश्मीर की मुस्लिम जनता की आर्थिक सम्पन्नता जुडी हैं। कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या, ये दर्शाती हैं कि कुछ देश विरोधी ताकतें नहीं चाहती की कश्मीर की जनता आर्थिक रूप से संपन्न हो।देश और विदेश के मुस्लिम समाज को इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए। 

पहलगाम की शर्मनाक कायरतापूर्ण हरकत के लिए सरकार से मांग की गई कि, आतंकवादियों को ऐसी सजा दें कि उनकी सात पुस्ते भी याद रखें। इन आतंकी भेड़ियों को चेतावनी दी कि, कश्मीरी व भारतीय न झुके थे न झुकेंगे, इसका बदला लिया जाएगा।इस मौके पर मनोज,सुभाष,विनोद, राजू, सोनू,दीपक,महेश, ललित, प्रियंका आर्या,विकास आदि मौजूद रहे।