सीएचसी में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत मना 16 कन्याओं का जन्मोत्सव

सीएचसी में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत मना 16 कन्याओं का जन्मोत्सव

••नवजात कन्याओं की माताओं को पौधा देकर जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

 बागपत ।बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवजात बालिकाओं व उनके परिजनों का उत्साहपूर्वक स्वागत करते हुए, सभी नवजात कन्याओं को हैप्पी बेबी गिफ्ट और पौधे भेंट किए गए, ताकि उनके उज्ज्वल भविष्य के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा सके।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने केक काटकर उत्सव का शुभारंभ किया और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को मजबूत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान कुल 16 नवजात कन्याओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि, बेटियाँ समाज की धुरी हैं और उनकी शिक्षा एवं संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अभिभावकों से बेटियों को समान अवसर देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अमरचंद वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ विजय गर्ग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।