पहलगाम में हुए नरसंहार पर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु विश्व हिंदू महासंघ का मार्च आज

पहलगाम में हुए नरसंहार पर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु विश्व हिंदू महासंघ का मार्च आज

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।कश्मीर के पहलगाम में जिहादियों द्वारा 28 हिंदुओं की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु किया जाएगा मार्च। 

विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास पाराशर ,पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बिल्लू प्रधान द्वारा बनाई गई रूपरेखा के अनुसार रविवार 27 अप्रैल को को शाम 7 नेहरू मूर्ति मेन बाजार बडौत से नगर पालिका के गांधी पार्क मैदान तक मार्च होगा। जिला संयोजक रामकुमार शर्मा के निवास पर विश्व हिंदू महासंघ पदाधिकारियों की बैठक में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं मार्च को निकालने के लिए रूपरेखा तय की गई। जिसमें जिला प्रभारी डॉक्टर दीपक गौतम जिला अध्यक्ष विवेक राणा महामंत्री वैभव राजपूत आकाश कंसल उज्ज्वल जैन सत्येंद्र शर्मा कृष्णपाल शर्मा बावली अजय निरवाल मीनाक्षी सिसोदिया डॉ दिव्या उज्जवल विपुल सुभाष राजेंद्र प्रजापति एडवोकेट अमित जैन दीपक कुमार जैन आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे । मीटिंग का संचालन महामंत्री वैभव राजपूत द्वारा किया गया।