जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान एवं ओपन जिम होंगे स्थापित - जिलाधिकारी

विकास खंड डीघ में ग्राम पंचायत बनकट उपरवार एवं चकमांधाता में खेल मैदान एवं ओपन जिम कार्य प्रगति पर, जल्द ही जनता को समर्पित करते हुए होगा शुभारंभ- जिलाधिकारी
खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सक्षम युवा पर दिया जा रहा है बल
भदोही 04 नवंबर 2022:- लोक कल्याण संकल्प पत्र- 2022 में "सक्षम युवा" शीर्षक के अन्तर्गत खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान एवं ओपन जिम की स्थापना का उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जनपद के सभी विकास खंडों में अविलम्ब क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि खेल मैदान एवं ओपन जिम की स्थापना चरणबद्ध तरीके से जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में की जानी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि राजस्व विभाग द्वारा जनपद के अनेक ग्राम पंचायतों में राजस्व ग्रामवार खेल मैदान के नाम से भूमि आरक्षित की गयी है जिन पर खेल मैदान का निर्माण कराकर उन्हें ग्रामीण युवाओं के उपयोगार्थ संचालित कराया जाना है। इन खेल मैदानों पर अतिक्रमण होने की दशा में उसे अतिक्रमण से तत्काल मुक्त कराया जाएगा ।
ग्राम पंचायत स्तर पर एक आदर्श खेल मैदान हेतु बाउंड्रीवाल समतलीकरण, विभिन्न खेलों के कोर्ट आदि का निर्माण, बालक एवं बालिकाओं के लिए शौचालय, सोलर लाइट की व्यवस्था, स्थायी तथा उपभोज्य खेल उपकरणों एवं ओपन जिम एवं पेय जल हेतु हैण्ड पंप आदि की आवश्यकता होती है।
उल्लेखनीय है कि खेल मैदान का निर्माण (बाउंड्रीवाल समतलीकरण, विभिन्न खेलों के कोर्ट आदि का निर्माण) ग्राम्य विकास विभाग की मनरेगा योजना से, बालक एवं बालिकाओं के लिए शौचालय पंचायती राज विभाग के स्वच्छ भारत मिशन से, सोलर लाइट की व्यवस्था यू.पी. नेडा विभाग से, स्थायी एवं उपभोज्य उपकरणों आदि की व्यवस्था पंचायतीराज विभाग के केन्द्रीय एवं राज्य वित्त आयोग से तथा पेयजल हेतु हैण्ड पंप की व्यवस्था ग्राम पंचायत निधि से कराई जा सकती है। इन मैदानों पर यथावश्यकता मनरेगा अथवा वित्त आयोग की धनराशि
से ओपन जिम का निर्माण भी कराया जा सकता है।
उपर्युक्तानुसार निर्मित एवं विकसित खेल मैदानों का संचालन ग्राम पंचायत स्तर पर गठित मंगल दलों के माध्यम से कराया जाना है। इन खेल मैदानों की जी.आई.एस. मैपिंग कराकर जिओ टैगिंग भी कराई जानी है ताकि इन
स्थलों की भौतिक अवस्थिति की सही तथा सटीक सूचना प्राप्त हो सके ।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान एवं ओपन जिम की स्थापना के अनुपालन में विकास खंड डीघ में खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बनकट उपरवार एवं चकमांधाता में कार्य प्रगति पर है जल्द ही इसको जनता को समर्पित करते हुए शुभारंभ किया जाएगा। इसी दिशा में
विकासखंड सुरियावा के खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में खेल मैदान स्थल का चयन किया गया है । मौके पर एडीओ पंचायत, एडीओ एसटी, जेएमआई टीए एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।