निर्माणधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुँचे भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद

निर्माणधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुँचे भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद

निरीक्षण के दौरान निर्माणधीन सड़क में खामियां मिलने पर ठेकेदार को लगाई फटकार

निर्माणधीन सड़क का औचक निरीक्षण करने पहुँचे भाजपा विधायक ने सड़क निर्माण कार्य में खामियां पाई। सड़क निर्माण कार्य में खामियां पाए जाने पर भाजपा विधायक ने ठेकेदार को फटकार लगाई।उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद की तमाम सख्ती के बावजूद भी पीलीभीत में ठेकेदार निर्माण कार्य में अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता में हेरफेर कि शिकायत मिलने के बाद बीजेपी विधायक ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य की हकीकत परखी और ठेकेदार को फटकार लगाई।

दरअसल लोक निर्माण विभाग द्वारा मझोला से ड्यूनीडेम जाने वाली सड़क का नवीनीकरण एक करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। नवीनीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार ने मनमाने तरीके से सड़क का निर्माण शुरू कर दिया। पहले तो यह सड़क का निर्माण की हकीकत दिखाते हुए ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता उदय नारायण मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंचे।अधिशासी अभियंता को भी ग्रामीणों के हंगामे का सामना करना पड़ा। पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद बरखेड़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्तानंद भी गुरुवार को सड़क की गुणवत्ता देखने पहुंचे। मौके पर गुणवत्ता में हेराफेरी मिलने व साफ सफाई किए बिना सड़क निर्माण किए जाने का मामला देखकर बीजेपी विधायक ने ठेकेदार की जमकर फटकार लगाई। बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है। कि सड़कों का अच्छा जाल बिछाया जाए। उसके विपरीत अगर मान को में हेराफेरी कर निर्माण कार्य किए जाएंगे तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा।मौके पर काम करा रहे ठेकेदार को बीजेपी विधायक ने हिदायत देते हुए कहा। कि मैं जिले से बाहर किसी विधानसभा में चुनाव लड़ाने गया हूं। तो इसका मतलब यह नहीं है कि अधो मानक सड़क का निर्माण किया जाएगा। साफ-सफाई के बाद के सड़क पर काम होना चाहिए ताकि सड़क लंबी चले खानापूर्ति करते हुए अगर निर्माण कार्य किया जाएगा तो निश्चित ही में फर्म को ब्लैक लिस्ट कराऊंगा।