आयोजित यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर लगाई गई प्रदर्शनी के दूसरे दिन सभापति पवन सिंह ने पहुंचकर किया अवलोकन।

आयोजित यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर लगाई गई प्रदर्शनी के दूसरे दिन सभापति पवन सिंह ने पहुंचकर किया अवलोकन।

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। यूपी सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूरे होने पर यहां एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है इन तीन दिवसीय प्रदर्शनी के आयोजन में आज बुधवार दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार के सभापति एवं एमएलसी पवन कुमार सिंह ने यहां पहुंचकर लगे स्टालों का अवलोकन किया है। साथ ही दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बता दे कि आज बुधवार को समय करीब 12 बजे जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर स्थित सामुदायिक केंद्र में जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें आयोजन के आज दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार में मोच और सभापति पवन कुमार सिंह यहां पहुंचे हैं और विभिन्न विभागों की लगाई गई प्रदर्शनी में स्टालों का निरीक्षण किया है। इस दौरान कई विभागों के लोगों को लापरवाही पर फटकार भी लगाई गई तत्व प्रांत सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जसवीर सिंह सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सरकार से मिलने वाली लाभकारी योजनाओं के यहां पर स्टाल लगाए गए हैं जिसमें आने वाले किसानों को और लोगों को जानकारी देकर उन्हें इसका लाभ दिलाया जाएगा।