घण्टों गुम रही बच्ची को पीआरवी ने सकुशल तलाश कर सौंपा

घण्टों गुम रही बच्ची को पीआरवी ने सकुशल तलाश कर सौंपा

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय। कस्बे में अपनी दादी के साथ आई चार वर्षीया बच्ची के अचानक गायब होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। इस दौरान कस्बे सहित कई गावों में मुनादी व ऐलान कराकर बच्ची की तलाश की गई। कई घण्टे गुजरने के बाद बरशिया गांव के पास पीआरवी की गाड़ी ने बच्ची को देखा और सकुशल परिजनों को सौंपा।

 कस्बा सराय के फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के यहां आए फतहपुर पुट्ठी के समूह की महिलाएं फाइनेंस कराने लिए आई हुई थी, चार वर्ष की गुनगुन उर्फ गुन्नौ भी अपनी दादी राजेन्द्री के साथ आई हुई थी, सभी महिलाएं अपने कार्य मे व्यस्त हो गई और चार वर्ष की गुनगुन वहां से बाहर निकल आई और रहस्यमय ढंग से लापता हो गई।

दादी राजेन्द्री ने जब गुनगुन को वहां नही पाया, तो चारों ओर खोजबीन शुरू हो गई तथा कस्बे के मिस्त्री मार्किट में हड़कंप मच गया चारों ओर बच्ची की तलाश की गई। परिजनों ने थानापुलिस को घटना की जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस में भी बच्ची के लापता होने से अफरातफरी मच गई, तथा चारों तरफ वायरलेस से सूचना दी व कस्बे सहित कई गावों में मुनादी व ऐलान कराए गए, जिससे बच्ची को खोजने में मदद हो सके। 

घण्टों बीत जाने पर बरसिया गाव की तरफ से आ रही पीआरवी 2985 को बच्ची सड़क पर दिखाई दी। पीआरवी ने चौकी पुलिस से पहचान कराई । पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर दादी को सौंपा। वहीं बच्ची के मिलने पर दादी फफक फफककर रो पड़ी और बच्ची को गले से लगा लिया। परिजनों ने बच्ची के बरामद होने पर पुलिस का धन्यवाद किया।