चित्रकूट -पराली जलाने के मामले में दण्डात्मक कार्यवाही को लेकर किसान संघ ने लिखा सीएम को पत्र।

चित्रकूट -पराली जलाने के मामले में दण्डात्मक कार्यवाही को लेकर किसान संघ ने लिखा सीएम को पत्र।

भारतीय किसान संघ ने फसल अवशेष पराली जलाने के मामले में किसानों पर हो रही दण्डात्मक कार्यवाही के मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। 

   संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय और जिला मंत्री वंशरूप ने बताया कि सरकार ने किसान हितों के लिए सकारात्मक सोंच रखकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम प्रकार की योजनाओं का संचालन किया है। इसके बावजूद फसल अवशेष पराली जलाने के मामलों में किसानों को अर्थदण्ड और दण्डात्मक कार्यवाही का शिकार बनाना आपत्तिजनक है। देश में किसान 96 फीसदी आक्सीजन उत्पादन और मात्र चार फीसदी कार्बन उत्सर्जन करता है। जबकि उद्योगों, वायुयान और वाहनों आदि से 96 फीसदी कार्बन उत्सर्जन होता है, किन्तु उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है। भारतीय किसान संघ ने सुझाव दिया था कि जब तक सरकार किसान की पराली के प्रबंधन व खरीददारी की समुचित व्यवस्था नहीं कर लेती है तब तक किसानों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न की जाए। इन मुद्दों को लेकर संघ की ओर से पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।