पिता पुत्रों के खिलाफ नामजद तहरीर, दुकान में जबर्दस्ती घुसकर गाली गलौज व मार डालने की धमकी

••गांव छोडकर भाग जाओ वरना सर को तन से अलग करने की चेतावनी
••घर जाते हुए युवती को रास्ते में रोका, हाथ पकडकर खींचने का प्रयास
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।दुकान में जबर्दस्ती घुसकर गाली गलौच करते हुए गांव छोडकर जाने की दी धमकी। साथ ही ऐसा न करने पर युवती के भाई का सर , तन से अलग करने की दी चेतावनी। युवती घटना की तहरीर लेकर पहुंची थाने।
बडका गांव में अपने भाई की दुकान पर बैठी नीलम पुत्र जयपाल हलवाई ने बताया कि, उसका भाई दुकान पर उसे बैठाकर पाइप आदि लेने गया था कि, इसीबीच आरोपी नामजद पिता और उसके दो पुत्रों ने जबर्दस्ती दुकान में घुसकर गाली गलौज शुरू कर दिया तथा धमकी देने लगे कि, गांव छोडकर भाग जाओ वरना तुम्हारा व तुम्हारे भाई अंकुर का सर तन से अलग कर देंगे तथा अंजाम भुगतने को तैयार रहो, धमकी देकर वे लोग चले गए। बताया कि,इस दौरान वह दुकान पर डरी सहमी बैठी रही। भाई के दुकान पर आने के बाद वह घर के लिए चल पडी।
घर के रास्ते में नामजद आरोपी सागर व फिरोज ने उसे रोक लिया तथा जबर्दस्ती करने लगे। बताया कि, उसका हाथ पकड़ लिया और जोर जबर्दस्ती कर खींचने लगे। इस दौरान उसने शोर मचा दिया, तभी शैंकी पुत्र जयपाल को आता देख दोनों आरोपी मार डालने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। घटना व धमकी से डरी सहमी युवती ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।