विज्ञान प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों का ऐतिहासिक शैक्षिक भ्रमण।
चित्रकूट, पहाड़ी: ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए रविवार को एकदिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। यह टूर बच्चों के शैक्षिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक ज्ञान को समृद्ध करने के उद्देश्य से प्रयागराज में आयोजित किया गया है।
विज्ञान के साथ इतिहास का संगम
बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को इस भ्रमण का अवसर दिया गया। इस दौरान बच्चे प्रयागराज की ऐतिहासिक और वैज्ञानिक धरोहरों जैसे आनंद भवन, तारामंडल, संग्रहालय और अन्य प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा करेंगे।
प्रतियोगिता और पुरस्कारों से बढ़ेगा उत्साह
भ्रमण के बाद विद्यार्थियों के अनुभव पर आधारित निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इससे बच्चों को न केवल प्रेरणा मिलेगी, बल्कि उनके शैक्षिक और रचनात्मक कौशल में भी वृद्धि होगी।
बेहतरीन प्रबंध और सुरक्षा सुनिश्चित
खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भ्रमण में भाग लेने वाले सभी 90 विद्यार्थियों के अभिभावकों की सहमति ली गई है। बच्चों को शर्ट, पेन, बैग, कॉपी और कैप जैसी सामग्री दी गई है, ताकि वे अपने अनुभव को नोट कर सकें। भ्रमण के दौरान सुरक्षा और देखभाल के लिए एक नोडल शिक्षक और सात सदस्यीय शिक्षक दल की निगरानी में कार्यक्रम संचालित होगा।
शिक्षा का नया अनुभव
इस शैक्षिक भ्रमण का नेतृत्व पुष्पेंद्र सिंह, कधई प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, दीपिका सिंह, उमेश सिंह, पुष्पराज सिंह, रामनारायण साहू, नेहा द्विवेदी और दीपमाला करेंगे। यह पहल न केवल बच्चों के शैक्षिक विकास में सहायक होगी, बल्कि उन्हें इतिहास और विज्ञान की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित भी करेगी।
प्रयागराज की ऐतिहासिक और वैज्ञानिक धरोहरों से परिचय कराने की यह अनूठी पहल बच्चों के लिए यादगार अनुभव साबित होगी।