पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 1.75 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
चित्रकूट।
जनपद में बच्चों को पोलियो मुक्त करने के लिए रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनेपुर में किया गया। इस अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर की।
डॉ. द्विवेदी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा, "जीरो से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। यह अभियान 8 से 16 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें चिकित्सा इकाइयों और घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।" इस अभियान के तहत 1,75,760 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अभियान के दौरान पोलियो बूथों पर बच्चों की सेवा में एएनएम रीता रैकवार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्परता से काम किया। शुभारंभ कार्यक्रम में 28 बच्चों को दवा पिलाई गई। अभियान की व्यवस्थाओं में चीफ फार्मासिस्ट और उनके स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके जतारया, डॉ. अरुण पटेल, डॉ. तनुश्री अप्पा, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. आरबी लाल समेत जिले के अन्य चिकित्साधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पोलियो मुक्त भारत का संकल्प
यह अभियान न केवल बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि पोलियो मुक्त भारत के सपने को साकार करने का माध्यम भी है। सभी अभिभावकों से आग्रह है कि वे अपने बच्चों को इस अभियान का हिस्सा बनाएं और राष्ट्र को इस गंभीर बीमारी से मुक्त करने में सहयोग करें।