सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, एमआईएम ने किया प्रदर्शन, कराई शिकायत दर्ज

••भडकाऊ टिप्पणी करने वाले शिक्षक ने माफी मांगी, भविष्य में ऐसा न करने की बात कही

सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, एमआईएम ने किया प्रदर्शन, कराई शिकायत दर्ज

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। नगर के एक शिक्षक ने सोशल मीडिया फेसबुक पर देर रात की एक विशेष वर्ग के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट।विरोध में विशेष वर्ग के लोगों ने बागपत कोतवाली सहित डीएम कार्यालय पर शिकायत दर्ज कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की , जिससे भविष्य में कोई ऐसी हरकत न कर सके और जनपद में सौहार्द व भाईचारा बना रह सके। 

शिक्षक कुलदीप

एमआईएम के जिलाध्यक्ष हाफिज मुकर्रम मलिक सहित जिले व नगर कू पदाधिकारियों ने विशेष वर्ग के लोगों के साथ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि, शिक्षक कुलदीप देव शर्मा पुत्र नरेंद्र देव ने पहले भी भड़काऊ पोस्ट की थी। आरोप लगाया कि,वह लोगों को भड़काने का काम करता रहता है। विशेष वर्क के लोगों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर भी उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को और प्रदर्शन भी किया। 

इसबीच शिक्षक कुलदीप ने सोशल मीडिया फेसबुक पर फिर एक वीडियो प्रसारित की है, जिसमें विशेष वर्ग के लोगों से माफी मांगते हुए बताया कि, रात पार्टी में बैठकर गलती से यह पोस्ट हो गई है ,भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने की अपील की है। वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, शिक्षक के