पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने को जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों का जायजा
••जैन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में सभी व्यवस्थाएं मिली चाक चौबंद
••जनपद में 22 दिसंबर को पीसीएस परीक्षा 13 परीक्षा केंद्रों पर होगी
••सेक्टर ,स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों व पुलिस निगरानी में होगी पीसीएस प्रारंभिक भर्ती परीक्ष
••परीक्षा केंद्रो के आसपास वाहन पार्किंग बनाने के निर्देश
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी, जिनके लिए जोनल मजिस्ट्रेट ,सेक्टर मजिस्ट्रेट ,स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग,प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य ,प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को सहज,ईमानदारी पूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष ,गुणधर्मिता,पारदर्शिता,व सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड़ में हैं सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।यह सुनिश्चित करने तथा तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी ने जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया ,जिसमें 384 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । यहां दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं ,सभी कमरों में दीवार घड़ी लगाई गई है। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था बेहतर से बेहतर करने के निर्देश दिए हैं । वहीं स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात मिले । बताया कि,7 बजे से पुलिस बल गेट पर तैनात रहेगा।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देशित किया कि ,परीक्षार्थियों के लिए पार्किंग स्थल कॉलेज के सामने बनाया जाए,जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर रैन बसेरा का भी बोर्ड लगा होना चाहिए, कि रैन बसेरा कहां स्थित है जिससे परीक्षार्थी रैन बसेरा का लाभ ले सकें।उन्होंने जनपद के प्रमुख चौराहों पर परीक्षा केंद्रों के फ्लेक्स लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।
जनपद बागपत में पहली बार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या इण्टर कालिज, बागपत,श्री यमुना इण्टर कालिज, बागपत,इण्टरमीडिएट कालिज, सरूरपुर खेड़की, डीएवी इण्टर कालिज, टटीरी, ,सर्व हितकारी इण्टर कालिज, मीतली,जैन इण्टर कालिज, खेकडा, बागपत,जनता वैदिक डिग्री कालिज, बडौत,दिगम्बर जैन कालिज, बडौत,जनता वैदिक इण्टर कालिज, बडौत,गाँधी विद्यालय इण्टर कालिज, खेकडा,दिगम्बर जैन इण्टर कालिज, बडौत,दिगम्बर जैन पॉलिटेक्निक, बडौत,जैन स्थानक वासी गर्ल्स इण्टर कालिज, बडौत शामिल हैं । इन केंद्रों को तहसील स्तरीय तीन जोन में विभाजित किया गया है ,जिसमें संबंधित उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्र अधिकारी पुलिस को संबंधित तहसील का जोनल नामित किया गया है।बताया कि,परीक्षा केंद्रों पर सभी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं हैं, सभी तैयारी पूर्ण हैं तथा शांति से कल होगी परीक्षा।