खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दम
संवाददाता राजू भारद्वाज
बिनौली। रंछाड़ के श्री लाल बहादुर इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाडियों ने दम दिखाया।
बालक वर्ग की कबड्डी स्पर्धा में कक्षा नौ की टीम ने कक्षा दस को 28-24 से हराया, जबकि कक्षा 12 ने कक्षा 11 को 32-20 से हराया। फाइनल मुकाबले में कक्षा 12 की टीम ने कक्षा दस की टीम को 32-22 से हराया।
जूनियर बालिका वर्ग खोखो स्पर्धा में कक्षा सात की टीम ने कक्षा आठ को हराया। बालिका वर्ग क्रिकेट स्पर्धा में कक्षा ग्यारह की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में आठ विकेट खोकर 74 रन बनाये, जिसका पीछा करने उतरी कक्षा 12 की पूरी टीम 52 रन पर आउट हो गई। इसके अलावा एथलेटिक्स स्पर्धाएं भी हुई। तिलकराम, हितेश ठाकुर, उज्ज्वल कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह, उप प्रधानाचार्य राजीव तोमर, विनोद कुमार, बिजेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, राहुल तोमर, प्रिंस गौतम, अमित, आनंद, प्रेमचंद, सुधीर राठी आदि का सहयोग रहा।