चित्रकूट -सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से दिव्यांगजनों को लाभान्वित कर किया जा रहा आत्मनिर्भर - सांसद ।

चित्रकूट -सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से दिव्यांगजनों को लाभान्वित कर किया जा रहा आत्मनिर्भर - सांसद ।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार रविवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याग विभाग के तत्वाधान में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों का सहायक उपकरण एवं शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को अनुदान योजना की स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं बचपन डे केयर सेण्टर में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन बचपन डे केयर सेण्टर शिवरामपुर चित्रकूट में किया गया। 

   दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेण्टर में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, रंगोली प्रतियोगिता एवं कुर्सी दौड प्रतियोगिता के कार्यकम प्रस्तुत किये गये। जिसमें लेजी गाने पर नृत्य में रोहन, आयुष, वंश एवं रूद्र वर्मा के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी। नृत्य सरिता एवं रेनू द्वारा प्रस्तुत किया गया। कन्हैया रैकवार द्वारा कॉमेडी क्यूज प्रस्तुत किया गया। सांसद आरके सिंह पटेल ने दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति पर पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के प्रति समाज के व्यवहार व सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से दिव्यांगजनों का लाभान्वित कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के दिव्यांगजनों को 30 ट्राईसाइकिल, 5 व्हील चेयर एवं 5 कान की मशीन वितरित की गयी। साथ ही पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी विवाह अनुदान योजना के 10 लाभार्थियों को अनुदान के स्वीकृत प्रभाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन विष्णु दत्त बादल समन्वयक बचपन डे केयर सेण्टर ने किया। 

    इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख पहाही शुशील द्विवेदी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनेहरी लाल, कनिष्ठ सहायक विजित गोस्वामी आदि मौजूद रहे।