एक युद्ध नशे के विरुद्ध, किशोरों को किया जागरूक, घर परिवार और समाज को नशामुक्ति हेतु आह्वान
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।शासन द्वारा चलाये जा रहे, एक युद्ध नशे के विरुद्ध, अभियान के तहत बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज मे कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे छात्र- छात्राओ को नशे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में बताया गया।
सोमवार को बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज मे एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे छात्र-छात्राओ को शराब अथवा किसी भी प्रकार के नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। कहा कि ,नशे से अपना जीवन तो खराब होता ही है ,साथ ही परिवार की सुख शांति भी खत्म हो जाती है, इसलिये नशे से बचें और इसके प्रति अपने परिवार और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम मे आबकारी विभाग से आये अजीत कुमार, यशपाल सिंह, प्रधानाचार्य संजय शर्मा, प्रभा यादव, आरती खन्ना, सतीश कुमार, सचिन सिंह, मनमोहन शर्मा मौजूद रहे।