मंसूरपुर में डबल मर्डर और रोहतक के ट्रिपल मर्डर के आरोपी दीपक फुर्तीला पर था 50 हजार का ईनाम
हरियाणा पुलिस के साथ रोहतक में हुई मुठभेड़ में हुआ ढेर
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।हरियाणा के रोहतक में पुलिस मुठभेड़ मे ढ़ेर हुआ बागपत का 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश दीपक फुर्तीला ने चांदीनगर थाने के मंसूरपुर के जंगल मे अपने साथियो के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर कविंद्र और उसके साले की गोलियो से भूनकर हत्या की थी। इसके अलावा वह रोहतक के ट्रिपल मर्डर मे भी शामिल रहा था। तीन राज्यो की पुलिस दीपक को तलाश कर रही थी।
बीती 2 अगस्त की रात्रि में चांदीनगर थाने के मंसूरपुर के जंगल में हिस्ट्रीशीटर कविंद्र और उसके साले कुलदीप की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें कुलदीप के भाई ने चार नामजद समेत 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना में शामिल हर्ष, गौतम, हरेंद्र, प्रदीप और सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,जबकि घटना का मुख्य आरोपी बालैनी निवासी 50 हजार रुपये का इनामी दीपक फुर्तीला फरार चल रहा था। इसके बाद हरियाणा के रोहतक जनपद में बलियाना मोड़ पर शराब ठेके के पास 19 सितंबर की रात को ट्रिपल मर्डर हुआ था, जिसे गैंगस्टर राहुल बाबा के कहने पर अंजाम दिया गया था। इस घटना मे दीपक फुर्तीला भी शामिल रहा था । तभी से हरियाणा, यूपी और दिल्ली की पुलिस दीपक की तलाश में लगी हुई थी।
मंगलवार की रात रोहतक के बलियाना मोड़ पर पुलिस और ट्रिपल मर्डर के आरोपी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई ,जिसमे बालैनी निवासी दीपक फुर्तीला मारा गया, जबकि उसके साथी गैंगस्टर राहुल बाबा और एक अन्य साथी मुठभेड़ में घायल हो गये।
मकान की हो चुकी है कुर्की
दीपक फुर्तीला पर बालैनी थाने मे 19 मुकदमे दर्ज हैं और वह थाने का हिस्ट्रीशीटर था। चांदीनगर डबल मर्डर मे गिरफ्तारी न होने के बाद कोर्ट के आदेश पर दीपक के मकान की कुर्की भी की जा चुकी है।