पूर्व विधायक महाशय छज्जू सिंह की 25 वीं पुण्यतिथि पर राजनेताओं सहित जनमानस ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

पूर्व विधायक महाशय छज्जू सिंह की 25 वीं पुण्यतिथि पर राजनेताओं सहित जनमानस ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।तहसील क्षेत्र के गांव बिचपड़ी मे आज पूर्व विधायक वकिसान नेता महाशय छजू सिंह की 25 वी पुण्यतिथि पर श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनके पुत्र चरण सिंह गुर्जर एंव रतन सिंह गुर्जर सहित अतिथियों ने महाशय छज्जू सिंह की सज्जनता,ईमानदारी व समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर अधिकारियों से सहयोग लेने की कुशल कारीगरी के कारण जनप्रिय और शासन प्रशासन में सज्जनता की अनूठी छाप के लिए सम्मानित बनाया।

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्यों सहित आमनागरिकों और नेतागणो ने बड़ी संख्या मे भाग लिया तथा महाशय छज्जू सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।कार्यक्रम मे रालोद के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, बडौत विधायक एवं राज्यमंत्री केपी मलिक. पूर्व विधायक चौ साहब सिंह, खाप चौधरी ब्राह्मण समाज मा ओंकार दत शर्मा, रालोद नेता डॉ योगेश जिंदल, कृष्ण पाल सिंह आदि ने महाशय छज्जू सिंह के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों सहित उनकी लोकप्रियता को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर मंच का संचालन पूर्व प्रधान प्रेमसिंह कश्यप ने किया।