किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों से अवैध उगाही

एडीओ पंचायत कृषि ने जांच कर दिए कार्रवाई के आदेश

किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों से अवैध उगाही

किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों से अवैध उगाही

कृषि कल्याण केंद्र पर तैनात कर्मचारियों की अवैध उगाही की चर्चा

एडीओ पंचायत कृषि ने जांच कर दिए कार्रवाई के आदेश

थानाभवन- किसानों के खाते में रुकी हुई किसान सम्मान निधि को दिलवाने के नाम पर कृषि कल्याण केंद्र पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा अवैध रूप से पैसे मांगने का मामला चर्चाओं में बना हुआ है। किसानों की शिकायत के बाद एडीओ पंचायत कृषि द्वारा मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

थानाभवन दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर तैनात कृषि कल्याण केंद्र में तैनात कुछ कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के ऐसे किसानों को फोन कर केंद्र पर बुलाया जाता है। जिन किसानों के खाते में फिलहाल किसान सम्मान निधि नहीं पहुंच रही है। किसानों को खाते में किसान सम्मान निधि दिलाने के नाम पर उनसे चार हजार से पांच हजार रुपये तक की डिमांड की जा रही है। जबकि किसानों के खाते की केवाईसी और डीबीटी,एनपीसीआई आदि की समस्या के कारण किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि नहीं पहुंच रही है। जब किसानों से अवैध रूप से धन मांगने का मामला सामने आया तो कुछ किसानों ने गोपनीय रूप से मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थानाभवन क्षेत्र के किसान सुखबीर, राज सिंह, देवेंद्र, राम भूल, धर्मपाल आदि लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके खाते में पिछले कुछ समय से किसान सम्मान निधि नहीं पहुंच पा रही है। उन्हें कृषि कल्याण केंद्र में तैनात कर्मचारियों ने फोन कर कृषि कल्याण केंद्र पर बुलाया था। जिसमें कहा गया कि तुम्हारी किसान सम्मान निधि खाते में दिलवा दी जाएगी। जिसकी एवज में आपको 4000 से ₹5000 तक खर्च करने होंगे। किसानों से अवैध उगाई का मामला चर्चाओं में बना हुआ है। किसानों ने एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एडीओ पंचायत कृषि नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला जानकारी में आया है। मामले में अपने स्तर से जांच करके संबंधित कर्मचारियों की जानकारी जुटाकर अगर मामला सत्य है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल किसानों से अवैध उगाही का मामला इंटरनेट मीडिया में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।