जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 12 शिकायतें मौके पर निस्तारित
••बड़ौत तहसील में जरूरतमंदों को बांटे जिलाधिकारी ने कंबल
खेकड़ा में
••दिव्यांग कैंप में आए 22 दिव्यांगों के बने प्रमाण पत्र, डीएम व एसपी ने किए वितरित
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को 10 बजे से 2 बजे तक तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने व एसपी अर्पित विजय वर्गीय जन सामान्य की शिकायत सुनी तथा 56 में से मौके पर 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रदेश शासन के शासनादेश के निर्देश के क्रम में निर्देशित किया कि, जिन शिकायतों का निस्तारण आज नहीं हो पाया है, उन्हें अगले 7 दिन के अंतर्गत अवश्य निस्तारण कर लें। शिकायतकर्ता को एक शिकायत करने के लिए बार-बार न आना पड़े, जो उनकी समस्या है उसका निस्तारण अवश्यक हो जाना चाहिए।
इस दौरान खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 32 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें 7 का निस्तारण मौके पर ही किया गया, वहीं बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 35 शिकायतों में से 4 का मौके पर ही समाधान किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ,जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए तहसील समाधान दिवस किया जाता है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं , वे सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण 7 दिन में सुनिश्चित कराएं, ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए जनपद स्तरीय तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज बड़ौत तहसील में दिव्यांग कैंप व अन्य सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कैंप भी लगाए गए और उन्हें लाभान्वित किया गया ।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने 22 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किये । इस अवसर एसडीएम मनीष कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, पुलिस क्षेत्र अधिकारी जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे आदि उपस्थित रहे।