धरी रह गई तैयारियां, नहीं आए सडक व परिवहन मंत्री नितिन गडगरी

धरी रह गई तैयारियां, नहीं आए सडक व परिवहन मंत्री नितिन गडगरी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।बुधवार को खेकड़ा से अक्षरधाम एलिवेटिड मार्ग का निरीक्षण करने केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडगरी को आना था। इसके लिए एनएचएआई अधिकारी और स्थानीय प्रशासन ने तैयारी कर ली थी। सड़क की साफ सफाई कराई गई, लेकिन अंतिम समय पर नितिन गडगरी के आने का कार्यक्रम कैंसिल हो गया।