साइबर ठगी :आफर के लिए एप डाउनलोड करने पर खाते से गायब हुए एक लाख

साइबर ठगी :आफर के लिए एप डाउनलोड करने पर खाते से गायब हुए एक लाख

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।थाना क्षेत्र के डौलचा गांव निवासी एक युवक के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगो ने एक लाख रुपये काट लिए। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्षेत्र के डौलचा गांव निवासी विजय यादव ने बताया कि ,सोमवार को उनके पास एक फोन आया कि, आपके क्रेडिट कार्ड पर वेलकम वाउचर का ऑफर आया है। ऑफर लेने के लिये एक एप डाऊनलोड कर लें, जिसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से दो बार मे एक लाख रुपये कट गए। बाद मे उसे पता चला कि, उसके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट बालैनी थाने मे दर्ज कराई है।