बिनौली के किसान उत्पादक संघ की सेवाओं के लिए सभापति को किया सम्मानित

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
दोघट।किसान उत्पादक संघ बिनोली के दाहा स्थित मुख्यालय पर खेकड़ा एफपीओ के सीईओ श्री सूरज धामा ने कृषक हित में किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की व एफपीओ सभापति मा देवेंद्र राणा को बुके देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बताया गया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा, संचालित प्रथम एफपीओ बिनोली के दाहा स्थित मुख्य कार्यालय पर कृषक हित में अनेक योजनाओं द्वारा हजारों कृषकों को नवीनतम जानकारी व आधुनिकता से जोड़ते हुए कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।अभी तक लगभग 800 सदस्यों के अलावा हजारों किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है व जिनको बीज व असली फर्टिलाइजर सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जा रही हैं,जिससे किसानों का खर्च कम और कृषि उत्पादन में वृद्धि होती जा रही है निर्देशक नरेंद्र प्रधान सुधीर तोमर मांगेराम राणा बृजपाल राठी सीईओ करण सिंह भी मौजूद रहे।