लोन अदायगी से बचने के लिए खुद को मृत दिखाने वाला व्यक्ति जिंदा पकड़ा, धोखाधड़ी में गिरफ्तार

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा। मुथूट फाइनेंस कंपनी से लिए गए लोन की अदायगी से बचने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने जिंदा पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मोहल्ला रामपुर निवासी सुधीर ने मुथूट फाइनेंस से 40 हजार रुपये का लोन लिया था। लोन की वापसी से बचने के लिए उसकी पत्नी ने कंपनी में उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करा दिया, जिससे यह दिखाया जा सके कि, सुधीर की मृत्यु हो चुकी है। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब मुथूट फाइनेंस के मैनेजर को शक हुआ और उन्होंने 30 जनवरी 2024 को सुधीर, उसकी पत्नी और लोन दिलाने वाली एक अन्य महिला के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि, सुधीर अभी जिंदा है, लेकिन उसकी पत्नी ने जानबूझकर उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जमा कर लोन की रकम हड़पने की कोशिश की। जांच के बाद शनिवार को पुलिस ने सुधीर को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि मामले में शामिल दोनों महिलाओं की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।