वैगनआर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवारउपनिरीक्षक गंभीर रूप से घायल जिला रेफर

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली ।थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब सेरी गांव के निकट मोटरसाइकिल सवार को
बैंगन आर कार ने मारी जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल सवार उपनिरीक्षक गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल सवार हरिकिशोर सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी गीता पल्ली 568 /196 थाना आलमबाग लखनऊ जो अमेठी जनपद के कोतवाली अमेठी में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे वह अमेठी से लखनऊ मोटरसाइकिल द्वारा जा रहे थे तभी रायबरेली लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर 3,30 बजे के आसपास सेरी कुंदनगंज गांव के निकट पहुंचते ही वैगन आर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की मदद से उन्हें पहले हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस बाबत थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।