जेवी कालेज में रासेयो का सप्त दिवसीय शिविर सम्पन्न, समारोह में उल्लेखनीय योगदान पर किया पुरस्कृत

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। नगर के जनता वेदिक कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ. मदनपाल सिंह, वार्ड नंबर 23 के सदस्य रमेश शर्मा, दयानंद बाल विद्या मंदिर के अध्यक्ष डॉ ओमवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार आर्य, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह तोमर, रसायन विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ उमेंद्र कुमार, सांख्यिकी विभाग के डॉ राजीव बालियान , राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदु भी उपस्थित रही। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की व स्वयंसेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। पूरे कार्यक्रम का संचालन सृष्टि, मेघा, प्रेरणा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ की गई तथा अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। शिविर के 7 दिनों में स्वयंसेविकाओं ने जिन विविध सांस्कृतिक गतिविधियाँ को प्रस्तुत किया, उन गतिविधियों पर सिमरन द्वारा रिपोर्ट पढी गई। इसमें गीत, नृत्य सोलो और डुएट, नुक्कड़ नाटक (एसीड अटैक, कंजूस पंडित), शिक्षा, मां और पर्यावरण पर कविता एवं सात दिवसीय शिविर के अनुभव साझा किए गए।
स्वयंसेविकाओं ने भारत के विभिन्न राज्यों के परिधान में रैंप वॉक के माध्यम से भारत की विविधता का प्रदर्शन किया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने स्वयंसेविकाओं के उत्कृष्ट कार्य और सामाजिक सेवा में उनकी महान भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रासेयो इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी श्वेता अग्रवाल ने पुरस्कारों की घोषणा की। पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि और उनके समूह को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रथम स्थान प्रेरणा कविता में, द्वितीय स्थान "कंजूस पंडित" नुक्कड़ नाटक ग्रुप ने और तृतीय स्थान एकता ने डांस पर हासिल किया। इन विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन श्वेता अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।