हाई कोर्ट की अवहेलना एक पक्ष पर स्टे ऑर्डर होने के बावजूद कट गए यूकेलिपस्टिक के पेड़!

हाई कोर्ट की अवहेलना एक पक्ष पर स्टे ऑर्डर होने के बावजूद कट गए यूकेलिपस्टिक के पेड़!


  मवाना इसरार अंसारी। तहसील क्षेत्र के एक ग्राम निवासी दो व्यक्तियों का इलाहाबाद हाईकोर्ट में कुर्रेबंदी का मामला विचाराधीन होने के बावजूद आरोपियों ने विवादित स्थान पर खड़े यूकेलिपस्टिक के पेड़ काट डाले पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसडीएम अखिलेश यादव से मिलकर की है। बता दें कि थाना क्षेत्र के ग्राम देदूपुर में उच्च न्यायालय के आदेशों की सरेआम अवहेलना की जा रही है दरअसल ग्राम देदूपुर में शिवननंदन और विनोद कुमार का कुर्रे बंदी का केस उच्च न्यायालय में चल रहा था। जिस पर हाईकोर्ट ने एक पक्ष को स्टे दिया हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी नहीं मान रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने बिना कुर्रे बंदी कराए ही जमीन से यूकेलिपटिस के पेड़ काट डाले। जिसका प्रथम पक्ष द्वारा विरोध करने पर दबंगों ने जान से मारने व भुगत लेने धमकी दे रहे हैं पूर्व में भी दूसरे पक्ष के लोग कई बार हाईकोर्ट की अवहेलना कर विवादित खसरा नंबर 129 में खड़े शीशम के हरे भरे पेड़ काटकर महा निर्माण कर लिया है। प्रथम पक्ष तहसील व थाने में फरियाद लेकर पहुंचा लेकिन पीड़ितों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़ित पक्ष का कहना है की उच्च न्यायालय के आदेशों पर भी कार्यवाही नहीं हो रही है जल्द ही उच्च न्यायालय में रिव्यू प्रीटीशन डाली जायेगी। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि पिछले साल प्रथम पक्ष के लोगों ने भी बिना कुरे बंदी के यूके लिपस्टिक के पेड़ काटे थे। फिलहाल विभागीय संबंधित अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।