प्राकट्य दिवस पर भगवान् परशुराम की मूर्ति का पंचामृत स्नान व नवीन वस्त्राभूषण के अनंतर सामूहिक आरती
••आदर्श समाजसेवी राजेन्द्र शर्मा को दिया परशुराम पुरस्कार

संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा।अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम प्राकट्य दिवस पर भगवान की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराने के उपरांत वस्त्र आभूषण और त्रिपुंड तिलक से सुशोभित कर लगाया गया खीर का भोग। इस मौके पर समाजसेवी व आदर्श पं राजेन्द्र शर्मा को परशुराम पुरस्कार भेंट किया गया।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण ब्राह्मण समाज खेकड़ा के तत्वाधान में भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम का प्राकट्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शिव मंदिर पट्टी अहिरान में स्थापित भगवान परशुराम की प्रतिमा को गंगाजल व पंचामृत से स्नान कराकर, श्रद्धालुओं ने यज्ञोपवीत, वस्त्र, फूल मालाओं से सुशोभित कर मंत्रोच्चार के साथ आरती उतारी व खीर का भोग लगाया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पं राजेंद्र शर्मा को ब्राह्मण समाज खेकड़ा की ओर से पटका, पगड़ी, स्मृति चिन्ह भेंटकर भगवान परशुराम पुरस्कार भेट किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पं अखिलेश शास्त्री ने भगवान का पूजन कराया और आरती उतारी। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि, समाज के बुजुर्गो को सम्मान देकर नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और समाज में सद्भभाव की भावना प्रवाहित होती है। संचालन महामंत्री आशु शर्मा ने किया। अनुज शर्मा, अरविंद शर्मा, मोहित भारद्वाज, विशाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, पप्पू शर्मा, अखिलेश कौशिक, कुलदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।