डीएस पब्लिक स्कूल के छात्र तनिष्क का हुआ नवोदय में चयन, समारोह में किया सम्मानित

डीएस पब्लिक स्कूल के छात्र तनिष्क का हुआ नवोदय में चयन, समारोह में किया सम्मानित

••सफलता क्षणभर के प्रयास से नहीं, लगातार मेहनत और लगन से ही संभव : ग्राम प्रधान कैलाश

ब्यूरो डा योगेश कौशिक


बागपत | पाबला बेगमाबाद के डीएस पब्लिक स्कूल के छात्र तनिष्क पुत्र कपिल के नवोदय विद्यालय में हुआ चयन | विद्यालय प्रबंधन ने समारोह पूर्वक किया सम्मानित तथा छात्रों को इसी तरह आगे बढने की दी गई प्रेरणा |

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान कैलाश ने उपस्थित होकर तनिष्क को मिठाई तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और कहा कि ,जो विद्यार्थी किसी अन्य विद्यार्थी के टॉप करने पर या सफलता प्राप्त होने पर यह सोचता है कि ,उसने यह सफलता रातों रात प्राप्त की है, उनका यह सोचना बिल्कुल गलत है ,क्योंकि सफलता किसी को भी एक झटके या कुछ क्षण में कभी भी प्राप्त नहीं होती, बल्कि सफलता को प्राप्त करने के लिए लिए लगातार प्रयास करते रहने पडते हैं |

 इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल कुमार ने कहा कि, सभी विद्यार्थियों को इस बच्चे से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़कर नई ऊंचाइयों को छूना चाहिए |सभी को समय का पालन करते हुए अध्यापकों के मार्गदर्शन में रहकर लक्ष्य की तैयारी करने को हरदम तैयार रहने की सीख दी | इस मौके पर प्रधानाचार्य राहुल कुमार ने कहां, ग्रामीण परिवेश में स्थित इस विद्यालय में हर वर्ष सैनिक स्कूल व नवोदय स्कूल आदि में बच्चों के चयन के लिए निशुल्क तैयारी भी करवाई जाती है | इस मौके पर सुमन,रश्मि, प्रीति, दीपांशी ,निक्की और गांव के गणमान्य भी उपस्थित रहे |