मृत गौवंश की गौशाला में ही दुर्दशा, खा रहे हैं कुत्ते नोच नोच कर, विडियो हुआ वायरल, हिन्दू संगठनों ने जताया आक्रोश
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | गोरखनाथ पीठ के अधिष्ठाता व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य में मृत गौवंश की दुर्दशा , वह भी गौशाला में | देखरेख के अभाव में मृत गौवंश को गोशाला में ही बनाया कुत्तों ने अपना ग्रास | मृत गौवंश को नोंच रहे कुत्तों का वीडियो हुआ वायरल । गौशाला में नहीं दिखाई दे रहा है कोई गोवंश की देखभाल करने वाला |
प्रदेश सरकार गोवंशों को लेकर गौशालाओं में काफी रुपए खर्च कर रही है ,जिससे गोवंशो की अच्छे से देखभाल की जा सके, लेकिन बदरखा गांव में लापरवाही साफ नजर आ रही है। ऐसा लगता है, जैसे सरकार का आदेश बदरखा गांव में पहुंचे ही नहीं है।वायरल वीडियो में लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।
क्षेत्र के गांव बदरखा में गौवंशो की देखरेख के लिए बनाई गई गौशालाओं का हाल सुधरने का नाम ही नहींं ले रहा है। गौशालाओं में गोवंश के मरने का सिलसिला लगातार जारी है |छपरौली विकासखंड के बदरखा गांव में बनी अस्थाई गौशाला में गोवंश दम तोड़ रहे हैं | यहां पर एक गोवंश की मौत के बाद उसके शव को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं | शव को खाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है | बदरखा गांव में ही एक सप्ताह पूर्व भी एक वीडियो वायरल हुआ था ,जिसमें एक मृत गोवंश गांव में ही बने गंदे खाले में पडा हुआ दिखाई दिया था।
इस बारे में जब ग्राम प्रधान से बात की गई ,तो उन्होंने सच्चाई को छुपाते हुए बताया कि ,गोवंश का बच्चा पिछले 4 दिन से बीमार चल रहा था, जो आज सुबह बारिश के चलते मर गया ,लेकिन शव को कुत्ते के खाने के बात निराधर व बिल्कुल झूठी है। वहीं लोगों का कहना है कि,लगता है ग्राम प्रधान ने सोशल मीडिया पर हो रही वायरल वीडियो नहीं देखी ,जिसमें मृत गोवंश के आधे शरीर को कुत्तों द्वारा नोच नोच कर खाया जा रहा है |
फिलहाल यह सब जांच का विषय है कि, दो दिन से बीमार गौवंश को कौन डाक्टर देखने आया था, क्या बीमारी थी तथा उसकी देखरेख कौन कर रहा था | वहीं गौवंश के मृत होने पर उसके शव को खुले में ही क्यों पडे रहने दिया गया | हिन्दू संगठनों ने भी मृत गौवंश की ऐसी दुर्दशा पर आक्रोश व्यक्त किया है तथा जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है |