आंगनवाडी कार्यकत्रियों को बेसलाइन सर्वे पूरी निष्ठा के साथ करने के निर्देश
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आंगनवाडी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

शामली। डीएम रविन्द्र सिंह ने आंगनवाडी कार्यकत्रियों को बेसलाइन सर्वे पूरी निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आंगनवाडी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग व बाल पुष्टहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के सभी पांच विकास क्षेत्रों से 20-20 कोलोकेटेड सेंटर की आंगनवाडी कार्यकत्रियों का आंगनवाडी सेंटर्स में नामित बच्चों के बेसलाइन सर्वे हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम रविन्द्र सिंह ने कहा कि जो बच्चे 5 साल, 6 साल के छोटे होते हैं जो अभी तक स्कूल नहीं जाते हैं उनके दिमाग के विकास होने और शरीर के विकास होने की यह सबसे महत्वपूर्ण समय सीमा होती है। उन्होंने बताया कि शुरूआत में 5 साल तक बच्चों को अच्छा पोषण मिल जाता है तो उनके शरीर का विकास होता है। इसी तरह इस उम्र में यदि बच्चे के अंदर पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा कर उन्हें इस तरह से तैयार करेंगे कि वह वह स्कूल जाये तो किसी से पीछे ना रहे बल्कि आगे रहे। डीएम ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बेसलाइन सर्वे निष्ठा पूर्वक व पूर्ण सत्यता के साथ करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों मे अध्ययनरत 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों मे विकास के पांचों क्षेत्रों में तथा भाषा व गणित में प्रारंभिक आकलन करके आगामी रणनीति तैयार करना तथा एंड लाइन सर्वे तक अधिकतम बच्चों को मूलभूत दक्षतायें प्राप्त कराना है। सर्वे को दो भागों बेसलाइन सर्वे एवं एंड लाइन सर्वे के रूप मे आयोजित कराया जाएगा। प्रथम आयु वर्ग 3-5 वर्ष तथा द्वितीय आयु-वर्ग 5 से 6 वर्ष के बेसलाइन सर्वे हेतु प्रशिक्षण में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आकलन प्रपत्र के सभी बिंदुओं एवं प्रक्रिया पर गहनता से समझाया गया। इस अवसर पर एसआरजी प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा ईसीसीई के महत्व, राष्ट्रीय प्रावधान, विकास के क्षेत्र तथा मूल्यांकन उद्देश्य के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण मे जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर खान, खंड शिक्षा अधिकारी शामली, बाल विकास परियोजना अधिकारी शामली उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर अमित मित्तल एआरपी परमेंद्र कुमार एआरपी तथा राजेंद्र सिंह एआरपी द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कराया गया।