गढीपुख्ता। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में एक नाबालिग छात्रा द्वारा गढीपुख्ता के एक गांव स्थित मदरसे के शिक्षक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस वीडियो की जांच पडताल में जुट गयी है। दूसरी ओर आरोपी बताया जा रहा मदरसा शिक्षक गांव से फरार है। मंगलवार को गढीपुख्ता क्षेत्र में एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुई। उक्त वीडियो में एक नाबालिग छात्रा गढीपुख्ता के एक गांव स्थित मदरसे के शिक्षक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा रही है। छात्रा कह रही है कि उसने करीब बीस दिन पूर्व गढीपुख्ता के एक गांव स्थित मदरसे में दाखिल लिया था, दाखिला लेने के दस दिन बाद मदरसे के शिक्षक ने उसे अपने पास बुलाना शुरू कर दिया। एक दिन उक्त शिक्षक ने उसे अपने कमरे में बुलाया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। दूूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो का पुलिस ने भी संज्ञान लिया है। सीओ भवन श्रेष्ठा ठाकुर ने वायरल वीडियो के संबंध में थाने पहुंचकर जानकारी ली। वहीं सूत्र बताते हैं कि यह मामला करीब चार-पांच दिन पुराना है, पीडित छात्रा के परिजन हरियाणा के करनाल में रहते हैं, छात्रा ने वापस करनाल लौटने पर परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने करनाल थाने पर आरोपी बताए जा रहे मदरसे के शिक्षक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया। करीब तीन दिन पूर्व करनाल पुलिस ने गढीपुख्ता क्षेत्र में दबिश दी थी लेकिन आरोपी शिक्षक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।