हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मी की दर्दनाक मौत
रमेश बाजपेई
सरेनी रायबरेली । थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात हाईटेंशन लाइन के ढीले तारों को कसने गएसंविदा कर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई इससे कोहराम मच गया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है बता दें क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव का रहने वाला राकेश कुमार उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र रामस्वरूप सरेनी पावर हाउस के निंबी फीडर में संविदा कर्मी के पद पर कार्यरत था बीती रात करीब 10: बजे कुछ लोग राकेश के पास पहुंचे और कहां खेत में कंबाइन मशीन चलानी है हाई टेंशन लाइन के तार ढीले हैं तार कशदो तो कंबाइन मशीन चल जाएगी इस पर राकेश खेत पर पहुंचा और शटडाउन लेकर तारकश रहा था कि तभी सप्लाई आ गई और राकेश करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया इससे भगदड़ मच गई राकेश को मौके पर छोड़कर लोग भाग गए पास में एक व्यक्ति भूसा बनवा रहा था उसने 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी तब पुलिस ने राकेश के दामाद को घटना से अवगत कराया तो वह रात 12:बजे उसे अस्पताल ले गया जहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमन पटेल ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया घटना से मृतक की पत्नी कांति बेटे आयुष अंकुश बेटी अंजलि का रो रो कर बुरा हाल है । पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है उधर उपखंड अधिकारी का कहना है कि राकेश ने शटडाउन लिया था और वापस भी किया था इसके बाद जब लाइन चालू की गई तो ट्रिप हो गई घटना की जांच कराई जाएगी।