संस्कार शिविर का हुआ समापन, धार्मिक शिक्षा में अव्वल रहने पर बच्चे पुरस्कृत
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। नगर के कैनाल रोड स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर में श्रमण संस्कृति संस्थान ,सांगानेर जयपुर से पधारे पं सम्यक जैन एवं पं राही जैन के तत्वाधान में चल रहे संस्कार शिक्षण शिविर का समापन समारोह पूर्वक हुआ।
सौरभ सागर भवन में आयोजित समारोह में जैन समाज के छोटे छोटे बच्चों और महिलाओं को श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर कमेटी ने मौखिक पेपर, छ: ढाला,ईस्टोपदेश में प्रथम, द्वितीय,तृतीय पुरस्कार और अन्य सभी महिलाओं व बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री विवेक जैन,दीपक जैन, सुरेन्द्र कुमार जैन, महेंद कुमार जैन,पवन कुमार जैन, सुदेेश कुमार जैन, अनिल जैन, राजकुमार जैन,प्रवीण जैन सचिन जैन आदि उपस्थित रहे।