पुलिस चौकी अलीगंज में पीस कमेटी की बैठक संपन्न,
पीस कमेटी की बैठक में सभी धर्म के लोगों ने, एक साथ बैठकर दिखाई, गंगा जमुनी तहजीब
पीस कमेटी की बैठक का उद्देश्य, सभी धर्म के लोगों द्वारा, कानून का पालन करते हुए,भाई चारे के साथ त्यौहार को मनाना
पुलिस चौकी अलीगंज में हुए, पीस कमेटी की बैठक में सभी धर्मो के धर्मगुरुओं के अलावा, जिले के आला अधिकारी भी रहे मौजूद
सभी आला अधिकारियों ने कानून की मर्यादा में रहकर त्यौहार मनाने की अपील, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
सुल्तानपुर जिले के थाना बंधुआ कला अंतर्गत,पुलिस चौकी अलीगंज में आज शाम 4:00 बजे पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जिले से आला अधिकारी भी सम्मिलित हुए।
इस बैठक में सभी धर्म तथा जातियों के धर्मगुरुओं तथा लोगों द्वारा एकत्रित हो कर सभी ने एक दूसरे के धर्म का आदर करते हुए भाईचारे से अपने-अपने त्यौहार मनाने की अपील की।
अधिकारियों द्वारा किसी भी समस्या के विषय में पूछे जाने पर, सभी ने अपनी अपनी समस्या को अधिकारियों से बताया ।अधिकारियों ने त्यौहार पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।
साथ ही त्योहार में अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने वाले तथा अराजकता फ़ैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
पीस कमेटी की बैठक में जिला प्रशासन की तरफ से आए उप जिलाधिकारी सीपी पाठक , सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी, बंधुआ कला थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, स्थानीय अलीगंज चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल राकेश पाल आदि लोग मौजूद रहे।
तथा क्षेत्र से आए सम्मानित व्यक्तियों में प्रधान संघ अध्यक्ष कुड़वार ब्लाक एवं प्रभारी जिला सचिव कांग्रेस मनोज कुमार तिवारी सरैया पूरे बिसेन, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोबीन, नितिन कसौधन, मोंटी मिश्रा, इमरान प्रधान दाउदपुर, मनियारी प्रधान आशीष जायसवाल, हर सरन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
सुल्तानपुर से उदय प्रताप सिंह की रिपोर्ट