थाना प्रांगण में थाना प्रभारी ने दिलाई पुलिसकर्मियों को संविधान की शपथ
कांधला। कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "संविधान दिवस", मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय स्टाफ और छात्राओं के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। तत्पश्चात "संविधान का दर्शन और भारतीय राजनीति" विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में गीता बी ए थर्ड ईयर प्रथम स्थान पर, समाना बतूल बीए तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर, आकांक्षा गौतम बीए तृतीय सेमेस्टर तीसरे स्थान पर रही। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रमोद कुमारी ने कहा कि भारत का संविधान भारत की विविधताओं को समायोजित करता है। संविधान मौलिक अधिकारों में वर्णित समानता, स्वतंत्रता की गारंटी देता है। संविधान ने देश के सभी लोगों को सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान दिया है। थाना प्रांगण में भी सविधान दिवस मनाया गया थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिसकर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई एवं बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।