मदरसों में दीनी तालीम के साथ दुनियाबी तालीम भी जरूरी है: मौलाना यामीन कासमी

मदरसों में दीनी तालीम के साथ दुनियाबी तालीम भी जरूरी है: मौलाना यामीन कासमी

*मदरसों में दीनी तालीम के साथ दुनियाबी तालीम भी जरूरी है: मौलाना यामीन कासमी*

निजी संवाददाता देवेंद्र फौजी 

थानाभवन 

मदरसा जामिया फतहुल उलूम 

(रेत्ती मरकज) थानाभवन का सालाना जलसा जुमेरात को सादगी से संपन्न हुआ। इसमें दूर दराज से आए हजरात के साथ साथ देवबंद के मुफ्ती इस्तियाक अहमद ने भी शिरकत की। संचालक कमेटी ने बताया कि हर साल मदरसे में जलसे का आयोजन किया जाता है जिसमे हाफिज ए कुरान ( कंठस्थ याद) करने वाले बच्चों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाता हैं 

इस मौके पर दारुल उलूम देवबंद के मुबल्लिक मौलाना यामीन कासमी ने कहा कि आज मुसलमानों की परेशानियों की वजह उनका दीन के बताए हुए रास्ते से भटक जाना है। दुनियाबी चकाचौंध में लोग कुरान व इस्लाम के बताए हुए रास्तों से दूर होता जा रहें है। मदरसों में दीनी तालीम के साथ दुनियाबी तालीम भी दी जाती है। जिसकी वजह से मदरसों के बच्चे दीन के मामलों के साथ दुनिया के तमाम मामलों में तरक्की करते जा रहे हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से हर हाल में अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की।

उन्होने समाज की बुराइयों को दूर करने एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से कहा कि शिक्षा के बिना इंसान की जिंदगी अधूरी रहती है. मुफ्ती मोहम्मद आरिफ और इमाम मरकज मुफ्ती अब्दुल्लाह कासमी ने सभी लोगों को नेक सलाह देने की बात कही अपने किरदार को संवारने और सभी से नेकी के रास्ते पर चलने की बात की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से साजिद अहमद, पूर्व वाइस चेयरमैन इंज. जीशान अहमद इरशाद अंसारी, अहसान अहमद, मेहराज अहमद चौधरी चेयरमैन प्रत्याशी मो अहमद, यामीन अंसारी, आबिद चीता शमशाद थानवी हाजी अकील चौधरी अरशद चौधरी अनीस सिद्दीकी मुफ्ती मोहम्मद अहमद जीशान चौधरी मतलूब चौधरी मुस्ताक चौधरी मुंतशिर चौधरी अकील अहमद जहीर अंसारी बिलाल अंसारी शाकिर चौधरी इमरान मलिक हाफिज फारूक मलिक उमेश राव आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे