जमीन विवादों एवं अवैध अतिक्रमण कर्ताओं को एसडीएम ज्ञानपुर ने चालान कर भेजा जेल

जमीन विवादों एवं अवैध अतिक्रमण कर्ताओं को एसडीएम ज्ञानपुर ने चालान कर भेजा जेल

भूमि विवादों में 7 लोगों का चालान कर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल -एसडीएम अश्वनी पांडेय

रिपोर्ट-प्रदीप दूबे विक्की

भदोही 12 दिसंबर 2022- जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश के क्रम में जमीन संबंधी विवादों एवं भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर ने बड़ी कार्रवाई की है । उन्होंने तहसील ज्ञानपुर के अंतर्गत भूमि विवाद से संबंधित ज्ञानपुर थाने से चार ,सुरियावा थाने से दो और ऊझं थाने से एक सहित कुल 7 लोगों का चालान कर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। भूमि विवादों पर उपजिलाधिकारी ने सख्ती से कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि तहसील ज्ञानपुर में जमीन संबंधी प्रकरणों एवं भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ  प्रशासनिक कार्रवाई निरंतर जारी है।