अठसैनी के नोजर प्रधान के विकाश कार्यों की चर्चा है पूरे प्रदेश में

हिलाल सलमान
जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अठसैनी में उत्तराखंड का एक दल जिसमें चंपावत के ग्राम प्रधान ब्लाक प्रमुख सचिव वीडियो डीपीआरओ मौजूद थे अठसैनी में कराए गए विकास कार्यों को देखने के लिए आया जिसमें ग्राम पंचायत भवन सचिवालय लाइब्रेरी आंगनवाड़ी केंद्र कंपोजिट स्कूल को देख कर वो बहुत खुश हुवे,और अपने जिले के गांवों में इस तरह के काम करने की पिरेड़ा ली।ये काम बाबू शकील , बाबू इंसाफ ,और हाजी फुरकान की सरपरस्ती में हुवे।।