दो वर्षीय नन्ना किट्टू बाइक से गिरकर हुआ घायल मवाना सीएचसी में भर्ती कर कराया उपचार।
इसरार अंसारी
मवाना नगर नगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल आदि वाहनों की तेज रफ्तार हादसों का सबब बन रही है रविवार को हस्तिनापुर रोड गंग नहर के समीप 2 वर्षीय बच्चे को लेकर बाइक सवार पति पत्नी के हाथों से 2 वर्षीय मासूम बाइक के फिसलने से सड़क पर गिराकर घायल हो गया गनीमत रही के कोई भारी वाहन रोड पर नहीं आ रहा था नहीं तो मासूम की जान भी जा सकती थी परिजनों ने बच्चे को मवाना सीएससी में ले जाकर उपचार कराया। बता दें कि रविवार को धामपुर निवासी अमन शर्मा अपनी पत्नी एवं 2 वर्षीय पुत्र को लेकर मोटरसाइकिल पर सवार मवाना आ रहा था जैसे ही मोटरसाइकिल गणेशपुर भट्टे से आगे गंग नहर के समीप पहुंची तो बाइक के पहिए के आगे रोड पर पड़े ईंट के टुकड़ों पर बाइक का पहिया चढ़ने से अचानक बाइक उछल गई बाइक उछलने से महिला के गोद में बैठा 2 वर्षीय मासूम किट्टू सड़क के बीचो-बीच जा गिरा। गनीमत रही के बच्चे कैसे लग पर गिरने के बाद किसी भारी वाहन का आवागमन नहीं हुआ नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। यह हादसा होता देख मासूम की मां की चीख निकल गई अमन शर्मा ने किसी तरह बाइक पर नियंत्रण पाकर घायल बच्चे को उठाया इस दौरान बच्चे को काफी चोट आई बच्चे को घायल अवस्था में देख आने जाने वाले राहगीर भी रुक गए आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को मवाना सीएचसी पर ले जाकर भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे का उपचार कर छुट्टी दे दी है।